UP News: नवविवाहिता ने मायके में की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नवविवाहिता ने अपने मायके में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

देवरिया: जनपद के बरहज थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता प्रतिज्ञा चौहान (26) ने मायके में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना शनिवार की देर रात हुई, जब उसके कमरे का फाटक काफी देर तक नहीं खुला। प्रतिज्ञा का छोटा भाई जब दरवाजा खटखटाने लगा और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने अनहोनी की आशंका में पुलिस और अन्य रिश्तेदारों को सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, प्रतिज्ञा चौहान, जो राजनगर निवासी बृजेश चौहान की पुत्री हैं, दो महीने पहले अपने मायके आई थी। उसकी शादी 21 अप्रैल 2024 को बिहार के विजयीपुर जनपद के अमवा घाट के अभय चौहान के साथ हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिज्ञा अपने पति के घर जाने को तैयार नहीं थी।
यह भी पढ़ें |
शर्मनाक! देवरिया में चाचा ने किया भतीजी के साथ बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
माता-पिता की अनुपस्थिति में हुई इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, परिवार के लोग इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रतिज्ञा एक खुशमिजाज़ लड़की थी, जिसके जीवन में अचानक आए इस मोड़ ने सबको हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Deoria News: स्टंटबाज युवकों को देवरिया पुलिस ने सिखाया सबक, लिया ये बड़ा एक्शन