UP News: आजमगढ़ के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, अपनों ने ही उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

यूपी के आजमगढ़ में वृद्ध व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में वृद्ध व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। बुजुर्ग को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने मिलकर मौत के घाट उतारा। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और बहू सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द लाल ने बताया कि 26 नवम्बर को रानी की सराय थाना में चन्द्रकला देवी पत्नी मणिलाल यादव ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति नशे के आदि थे और पुस्तैनी जमीन को बेचते थे, जिसमें परिवार व जमीन खरीदारों से रंजिश चल रही थी। इसी बात को लेकर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई। 

यह भी पढ़ें | Video: वाराणसी में बीच सड़क पर लोगों ने की पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो वायरल

चार लोगों को गिया गिरफ्तार 

पुलिस की विवेचना में सुभाष यादव पुत्र लालचन्द यादव, रवि यादव पुत्र स्व० मणिलाल यादव, चन्दना यादव पत्नी रवि यादव, चन्द्रकला देवी पत्नी स्व० मणिलाल  का नाम सामने आया। जो मृतक मणिलाल के परिवार के ही सदस्य हैं। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे थानाध्यक्ष रानी की सराय सुनील कुमार सिंह द्वारा चारों अभियुक्तों को चकसेठवल से समय गिरफ्तार कर लिया गया।

जमीन के लिए कर डाली हत्या 

यह भी पढ़ें | टेम्पो में इतने बच्चे देख भड़के ARTO, स्कूल मालिक पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक मणिलाल अपने पैतृक सम्पत्ति को बेचकर शराब पीता और पिलाता था और अपने ऊपर खर्च करता था। इस कारण उसका परिवार के लोगों से विवाद होता था। शेष जमीन को बचाने की नियत से 25 नवम्बर को मृतक की पत्नी चन्द्रकला देवी शेष जमीन को अपने नाम से बैनामा कराना चाहती थी। 

इसका मृतक मणिलाल ने विरोध किया। जिसके बाद रजिस्ट्री करने के लिए सहमत न होने पर 25 नवम्बर को करीब 10 बजे मृतक की पत्नी चन्द्रकला, पुत्र रवि यादव व बहू चन्दना यादव तथा साला सुभाष यादव के द्वारा शेष जमीन को बचाने तथा मृतक की पत्नी चन्द्रकला के नाम स्थानान्तरित कराने के उद्देश्य से हत्या कर दी। 










संबंधित समाचार