UP News: मैनपुरी में पानी की बोतल छूने पर दलित छात्र को शिक्षक ने पीटा, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दलित छात्र ने बिना अनुमति के अपने शिक्षक की पानी पीने की बोतल छू ली, जिससे शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दलित छात्र के साथ भेदभाव का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ एक दलित छात्र ने बिना अनुमति के अपने शिक्षक के पानी पीने की बोतल छू ली, जिससे शिक्षक ने छात्रों के साथ मारपीट की। यह घटना किशनी थाना क्षेत्र के सकरामपुर गांव में स्थित नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना के बाद 12वीं कक्षा के छात्र निशांत कठेरिया, जो इस विद्यालय का छात्र है, ने बताया कि शिक्षक मंगल सिंह शाक्य की पानी पीने की बोतल उनके मेज पर रखी हुई थी। यूं ही उसने बिना पूछे बोतल उठाकर पानी पी लिया। यह देखते ही शिक्षक गुस्से में आ गए और निशांत को जा कर पीटने लगे। जिसके बाद निशांत के हाथ की दो उंगलियों में फैक्चर हो गया। छात्र और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट करने पर कोई सुनवाई नहीं की जाती।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी में दंबगई की हदे पार, प्रधान ने वोट ना देने पर जमकर पीटा
निशांत और उसके परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उनकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। इस निराशा के बाद, उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है और इस तरह के भेदभाव का सामना करने से वे परेशान हैं।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने अभियोग दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाना किशनी में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, शिक्षक मंगल सिंह शाक्य घटनास्थल से फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह