Mangesh Yadav Encounter के खिलाफ पीड़ित परिवार ने लिया ये बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश यादव एनकाउंटर मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने बड़ा कदम उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मंगेश यादव एनकाउंटर केस
मंगेश यादव एनकाउंटर केस


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में सर्राफा व्यापारी डकैती कांड के कथित आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर (Mangesh Yadav Encounter) में ढ़ेर हो चुका है। मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। पीड़ित परिवार ने अब मंगेश यादव के एनकाउंटर के खिलाफ अदालत (Court) का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनकाउंटर में मंगेश यादव की मौत के बाद पीड़ित परिवार अब यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ (STF) के खिलाफ सीधे कोर्ट पहुंचा है। 

मंगेश यादव की मां शीला देवी ने जौनपुर की सीजेएम कोर्ट में पुलिस, एसटीएफ समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर उसके बेटे की हत्या का सीधा आरोप लगाया है।

इनके खिलाफ एफआईआर की मांग

मंगेश यादव की मां शीला देवी ने कोर्ट में अर्जी देकर यूपी पुलिस, एसटीएफ, सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक, एसएचओ कोतवाली देहात, सुल्तानपुर और जौनपुर के एसएचओ  के खिलाफ कोर्ट में अर्जी देकर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | UP Crime: मामूली विवाद में चचेरे भाई की हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

एनकाउंटर को बताया फर्जी

शीला देवी ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 173 (4) के तहत मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कोर्ट को दी गई अर्जी में शीला देवी ने इस पूरे एनकाउंटर को फर्जी बताया है और पुलिस पर उसके बेटे को जबरन उठाकर ले जाने व बाद में मुठभेड़ में मार गिराने का आरोप लगया है। 

पुलिस और एसटीएफ की बढ़ी मुश्किलें

मंगेश यादव के परिवार की इस अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से एनकाउंटर पर रिपोर्ट मांगी है। अदालत में 11 अक्टूबर को इस मामले पर अगली सुनवाई होनी है। मंगेश यादव के परिवार की इस अर्जी से पुलिस और एसटीएफ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

28 को डकैती, 5 को एनकाउंटर

यह भी पढ़ें | UP Crime: यूपी में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, अमरोहा से सामने आई ये खौफनाक वारदात

बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर के मेजरगंज इलाके में पांच हथियारबंद लोगों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से बंदूक की नोक पर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का कीमती आभूषण लूटे थे। पुलिस का आरोप है कि इस घटना में मंगेश भी शामिल था। जबकि मृतक के परिजनों ने इससे इनकार किया है।

मंगेश यादव 5 सिंतंबर को पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया था। इस डकैती के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने बाद में एनकाउंटर में ढ़ेर किया था, जबकि मास्टरमांइंट ने सरेंडर कर लिया था। अब सभी आरोपियों को गिरप्तार कर लिया गया है। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर तब भी पुलिस पर सवाल उठाये गये थे और मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया था।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार