UP News: बकरी के बच्चे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 6 लोग घायल, जानिए हिंसा का कारण

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान लाठी-डंडे और चाकू-छुरियों से वार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

हिंसक झड़प के बाद घायल लोग
हिंसक झड़प के बाद घायल लोग


मैनपुरी: बिछवा थाना क्षेत्र के दिवलपुर चौधरी गांव में बकरी के बच्चे बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। मारपीट के दौरान लाठी-डंडे और चाकू-छुरियों का उपयोग किया गया। इस मारपीट में एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बकरी के बच्चे को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और चाकू-छुरियों से हमला करने लगे। 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, कछुआ तस्करी का पर्दाफाश

घायलों की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। झगड़े में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना की सूचना पाते ही बिछवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि जल्द ही  इस मामले में सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Crime News: पिस्टल दिखाकर व्यापारियों से गुण्डा टैक्स की वसूली, कुख्यात बृजेश चौहान बलिया से गिरफ्तार










संबंधित समाचार