UP News: वाराणसी में विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के प्रतिभागियों ने जीता मेडल, कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में हरऊआ स्थित काशी पब्लिक स्कूल में कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के 100 प्रतिशत प्रतिभागियों ने मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतिभागियों ने जीता मेडल
प्रतिभागियों ने जीता मेडल


वाराणसी: काजी सराय, हरऊआ स्थित काशी पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के सभी 10 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते। इस चैंपियनशिप में कुल 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न एकेडमी के खिलाड़ी शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के इन 10 प्रतिभागियों ने न केवल अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से प्रतिस्पर्धा की, बल्कि सभी ने अपने-अपने श्रेणियों में मेडल भी जीते, जिससे अकादमी का नाम रोशन किया। इनमें से 5 प्रतिभागी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। ये प्रतिभागी थे - पलक विश्वकर्मा, तेजस्विनी विश्वकर्मा, खुशी राजभर, साधना गुप्ता और शिव सेठ।

यह भी पढ़ें | Rangbhari Ekadashi in Varanasi: महादेव संग विदा हुईं माता पार्वती, भव्य गौना बारात का हुआ आयोजन

इसके अलावा, 3 प्रतिभागी - विष्णु गुप्ता, अनंत नारायण गुप्ता और शिवांगी मौर्या ने सिल्वर मेडल जीते, जबकि सुशान्त मौर्या और भविष्य कश्यप ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

प्रतियोगिता के दौरान विश्वकर्मा मार्शल आर्ट अकादमी के निदेशक रमाशंकर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा और सेंसई सिद्धार्थ मौर्या तथा करन भारद्वाज ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें | UP News: विद्युतकर्मियों में आक्रोश, संविदाकर्मियों की छटनी और अवैध वसूली के खिलाफ उठाई आवाज

यह चैंपियनशिप दक्षा अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के द्वारा आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता परमतोष विश्वकर्मा ने किया। 










संबंधित समाचार