महिलाओं अपराध के निस्तारण को लेकर यूपी सरकार सबसे ज्यादा सतर्क, जानिये क्यों

डीएन ब्यूरो

देश में महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित अपराधों के निस्तारण के मामले में यूपी पहले स्थान पर है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


लखनऊ: महिलाओं व बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में यूपी देश में पहले स्थान पर है। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण का अनुपात 98.70 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बंद कमरे में मिला शव

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी ने अधिकारियों को ऐसे मामलों के तेजी से निस्तारण लाने के निर्देश दिये हैं ताकि आगामी तीन माह में शत-प्रतिशत मामलों का निस्तारण हो जाये। उन्होंने मुख्य सचिव व डीजीपी को हर माह समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें | Varanasi News: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर करवा दिया गर्भपात

इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। वहीं मुकदमों के निस्तारण में सिद्धार्थनगर पहले स्थान पर है। फिर इसके बाद एटा, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, मैनपुरी, हरदोई, इटावा और अमेठी हैं।










संबंधित समाचार