यूपी के अफसरों पर फिर गिर सकती है तबादले की गाज, प्रदेश सरकार ने तैयार कर लिया है तबादला प्रस्ताव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बार फ‌िर बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकता है जिसके के लिए प्रदेश सरकार ने तबादला प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।

फाइल  फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। जिसके तहत अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यूपी में आईजी-डीआईजी के तबादले हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यह तबादले किए जाएंगे और बेहतर छवी के अफसरों को पोस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | यूपी में 20 आईएएस अफसरों के तबादले

तबादले के तहत आईजी जोन और डीआईजी रेंज की पोस्ट पर भी ट्रांसफर होने की खबर है। माना जा रहा है कि यह तबादला उन अधिकारियों के खिलाफ किया जाएगा जो पार्टी लाइन से हटकर काम करने में लगे हैं। इन तबादलों के मद्दे नजर खास बात यह है कि डीजीपी मुख्यालय में भी आईजी और डीआईजी के पदों पर बैठे अफसर का हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले

फिलहाल यूपी सरकार ने तबादला प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही सीएम के अनुमोदन के बाद लागू कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार