UP Police Constable Re Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख तय होने का लेटर वायरल, बोर्ड ने कहा- पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है पत्र

डीएन ब्यूरो

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का एक पत्र वायरल किया गया और उसके मुताबिक 29 जून व 30 जून को लिखित परीक्षा कराए जाने की बात लिखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिपाही भर्ती परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उसको लेकर फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का एक पत्र वायरल किया गया और उसके मुताबिक 29 जून व 30 जून को लिखित परीक्षा कराए जाने की बात लिखी गई।

यह भी पढ़ें | Romance on Road: चलती स्कूटी पर सड़क के बीच खुल्लम-खुल्ला प्यार, वीडियो वायरल, लड़का गिरफ्तार, लड़की...

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पत्र को लेकर दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं चलीं। आखिरकार पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एक्स पर एक पत्र पोस्ट किया गया, जिसमें इसे पूरी तरह फर्जी व भ्रामक बताया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर यह फर्जी पत्र वायरल करने वाले की पहचान करने के लिए जुट गई है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | शिवसेना नेता का दबंगई भरा वीडियो वायरल, दुकान के मालिक को दे रहे इस काम के लिए धमकी

गौरतलब है कि सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए बीती 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 50 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।










संबंधित समाचार