UP Police Exam: यूपी एसटीएफ ने बलिया के नीरज यादव को किया गिरफ्तार, पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी की थी वायरल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में पुलिस की कार्रवाई जोर है। परीक्षा की उत्तर कुंजी भेजने वाले नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया है। पेपर लीक मामले की जांच में जुटी यूपी एसटीएफ ने अपना एक्शन तेज कर दिया है। इस बीच एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी वायरल करने वाले बलिया के नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये नीरज यादव ने मथुरा निवासी ए के उपाध्याय ने भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी भेजी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल हुई।
यह भी पढ़ें |
UP STF ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कोचिंग पढ़ने गई नौवीं की छात्रा से गैंगरेप, पांच युवकों ने की दरिंदगी, वीडियो वायरल
नीरज यादव के नाम का खुलासा लखनऊ में कृष्णानगर के सिटी मॉडर्न एकेडमी स्कूल के परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में नकल करते गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नीरज की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम द्वारा अब मथुरा में दबिश दी जा रही है। एसटीएफ उस शख्स को तलाश रही है, जिसको नीरज ने उत्तर कुंजी भेजी। एसटीएफ गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिशों में भी जुटी हुई है।