यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन में युवाओं का जबरदस्त प्रदर्शन, देखिये वीडियो
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पेपर लीक के आरोपों को लेकर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के युवा पहुंचे। ईको गार्डन में अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईको गार्डन में जुटे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण लाखों युवाओं का करियर संकट में पड़ गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: नर्सरी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का मांगों को लेकर सीएम आवास पर प्रदर्शन
यहां बड़ी संख्या पहुंचे छात्र हाथों में होर्डिंग और बैनर लिए हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय हुआ है। पेपर लीक केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगह हुआ है। इसलिए फिर से परीक्षा का आयोजन करवाया जाए।