UP Police Bharti: 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा

डीएन ब्यूरो

होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा मिला है। 60, 244 पदों पर पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

60, 244 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी
60, 244 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी


उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम दो घंटे पहले घोषित कर दिया। इसके बाद बोर्ड ने 13 मार्च को दोपहर करीब एक बजे अंतिम परिणाम घोषित किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया।

60,244 पदों का रिजल्ट जारी

अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर देख सकते हैं। कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा आरक्षण के ऊर्ध्वाधर व क्षैतिज नियमों में सफल पाए गए अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत अंकों (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) की मेरिट के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।

बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों को दी हार्दिक बधाई

विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित व श्रेणीवार चयन सूची व संबंधित अधिसूचना बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आयोजित करने में सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्हें होली की शुभकामनाएं भी दी हैं। बोर्ड सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देता है।

यह भी पढ़ें | UP Police Recruitment: पढ़िये, यूपी दारोगा भर्ती परीक्षा से जुड़ी यह बड़ी खबर, जानिये कब होंगे एग्जाम










संबंधित समाचार