यूपी चुनाव: बीजेपी को मोदी के मैजिक पर भरोसा

डीएन ब्यूरो

पीएम मोदी प्रदेश के शहरी मध्य वर्ग को सुशासन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों का भरोसा दिला रहे हैं लेकिन बीजेपी और मोदी इसमें कितने सफल होंगे यह तो चुनाव नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा।

यूपी में बीजेपी के मुख्य खेवनहार हैं पीएम नरेंद्र मोदी
यूपी में बीजेपी के मुख्य खेवनहार हैं पीएम नरेंद्र मोदी


लखनऊ। यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा। इसी सिलसिले में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटीं हैं। यूपी में बीजेपी के मुख्य खेवनहार पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं। बीजेपी मोदी के नाम पर ही चुनाव मैदान में हैं। यही वजह है कि पार्टी ने चुनाव में सीएम उम्मीदवार के तौर पर किसी को पेश नहीं किया है।

चुनावी महासंग्राम के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के नंबर वन स्टार प्रचारक हैं। हालांकि इस लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी हैं, लेकिन पार्टी के रणनीतिकारों को सबसे ज्यादा भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। यही कारण है कि वे ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | मेरठ में पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना

पार्टी को उम्मीद है कि मोदी का करिश्मा यूपी की सत्ता पर बीजेपी को काबिज करने में सफल होगा। इसकी एक वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी मध्य वर्ग की पहली पसंद बने हुए हैं। नोटबंदी के बाद विपक्ष ने भले ही केंद्र सरकार और मोदी पर जमकर हमला बोला लेकिन अभी भी लोगों को अच्छे दिनों का भरोसा है।

इसमें कोई शक नहीं कि बीजेपी को एक हिंदूवादी पार्टी के तौर पर देखा जाता है। मोदी का सुशासन हिंदुत्व की चाशनी से लिपटा जरूर है, पर वह शुद्ध हिन्दुत्व नहीं है। उसमें विकास को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जाती है।

यह भी पढ़ें | खोये जनाधार के आधार को इस तरह मजबूत करेंगी माया

इसी वजह से चुनावी रैलियों के दौरान पीएम मोदी प्रदेश के शहरी मध्य वर्ग को सुशासन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों का भरोसा दिलाते हैं। हालांकि बीजेपी और मोदी इसमें कितने सफल होंगे यह तो चुनाव नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा।










संबंधित समाचार