UP Rains: यूपी में आफत की बारिश, आसमान से बरपा कहर, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी। राहत आयुक्‍त ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में आफत की बारिश
यूपी में आफत की बारिश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी। राहत आयुक्‍त ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'पिछले 24 घंटे में रामपुर में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि बलिया, महोबा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। सुल्तानपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।’’

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

राज्य सिंचाई विभाग के अनुसार, बदायूं में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बुलंदशहर और फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है जबकि प्रयागराज में यमुना खतरे के निशान तक पहुंच गई है। मथुरा जिले में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार को खतरे के निशान को पार कर गया और नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही।

एक अधिकारी ने बताया कि मथुरा में खतरे के निशान को पार करने के बाद भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: UP के इन जिलों में आज तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना, अब तक 28 लोगों की मौत

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1.02 सेमी ‘सामान्य’ बारिश दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश के कुल 75 में से 32 जिलों में ‘अधिक’ बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने राज्य भर में अगले 48 घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है।










संबंधित समाचार