यमुना एक्सप्रेस पर आग का गोला बनी यूपी रोडवेज की बस, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार शाम को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की संविदा की एक बस में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आग का गोला बनी यूपी रोडवेज की बस
आग का गोला बनी यूपी रोडवेज की बस


नोएडा: नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार शाम को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की संविदा की एक बस में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चल रही एक बस बृहस्पतिवार शाम यात्रियों को लेकर आगरा की तरफ जा रही थी और यमुना एक्सप्रेसवे पर उसमें अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 लोग घायल

उन्होंने बताया कि बस से धुआं निकलता देख चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया, तथा सवारियों को सकुशल नीचे उतार दिया। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग को दी गयी जिसके बाद दमकल कर्मी यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया।

चौबे ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: वृद्ध व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस ने मारी इमरजेंसी ब्रेक, हुआ कुछ ऐसा










संबंधित समाचार