मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी से सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष, लगाया राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप

डीएन ब्यूरो

लखनऊ पुलिस द्वारा मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। सपाई यूपी सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत
मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस द्वारा सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को देर रात उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में मनीष जगन की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। सपा कार्यकर्ता यूपी सरकार पर भेदभाव और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Lucknow: अपनी ही बातों में फंसती जा रही लखनऊ पुलिस, बदलते बयानों पर उठ रहे सवाल

समाजवादी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर मनीष जगन की गिरफ्तारी और उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है। सपा ने लखनऊ पुलिस से वो पोस्ट साझा करने को कहा है, जिसमें मनीष जगन ने कथित तौर पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 

सपा ने लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर लिखा “यदि मनीष जगन द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है, जिससे अशांति और हिंसा की स्थिति उत्पन्न होती है तो वो पोस्ट लखनऊ पुलिस साझा करे अन्यथा निराधार बातों से विपक्ष के नेताओं का शोषण बंद करें।“

यह भी पढ़ें | Crime in UP: लखनऊ पुलिस को बेखौफ बदमाशों ने दी खुली चुनौती..










संबंधित समाचार