कोलकाता के ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाले चार लुटेरों को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से दबोचा
यूपी एसटीएफ ने एक पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर लुटेरों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। इन चारों ने कुछ दिन पहले ही कोलकाता के एक ज्वेलरी शॉप में डकैती डाल सनसनी मचा दी थी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
कोलकाता/गोरखपुर: 20 मार्च को कोलकाता की एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर डकैतों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
ये चारों बदमाश गोरखपुर के थाना खोराबार क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त असलहा तथा लूट का माल भी बरामद किया गया है।
अभियुक्त जय हिंद ने बताया कि पहली बार 2016 में मारपीट की घटना में जेल गया था वहीं पर उसकी मुलाकात इंद्रजीत सिंह से हुई तथा कैलाश ढाणी से मिला और इन लोगों के साथ मिलकर मैंने बड़हलगंज में समूह का पैसा लूटा जिसमें वह जेल गया, उसके बाद बस्ती में असलहा तथा लूट की घटनाओं में भी जेल गया।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
इसके ऊपर कुल 7 मुकदमे पंजीकृत हैं।
अभियुक्त पुरुषोत्तम उर्फ जितेंद्र ने बताया कि वह 2012 में जनपद संत कबीर नगर से मोटरसाइकिल लूट की घटना में जेल गया था, करीब 18 महीने जेल में रहा फिर जेल से छूटने के बाद उसने तीन हत्या व कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था, इस समय इसके ऊपर लगभग 15 मुकदमे पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
अभियुक्तों का नाम
1. जय विंद पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम चैनपुर पोस्ट टांडा थाना बड़हलगंज गोरखपुर
2. विशाल राय उर्फ राजू राय पुत्र सुखदेव राय ग्राम व पोस्ट तिहा मोहम्मदपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर
3. पुरुषोत्तम उर्फ जितेंद्र पुत्र भगवती प्रसाद ग्राम भैंसा टीकर पोस्ट सिकरी थाना धनघटा संतकबीरनगर
4. पंकज राय पुत्र स्वर्गीय राम बुझारत राय ग्राम तिहा मोहम्मदपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर
बरामदगी
1. दो सोने के हार ,तीन सोने की चेन ,8 सोने की अंगूठी
2. दो मोबाइल फोन
3. दो तमंचा
4. दो जिंदा दो खोखा कारतूस
5. एक मोटरसाइकिल
6. 21000 नगद