वाराणसी जेल से फरार अपराधी राजू बंगाली को UP STF ने किया गिरफ्तार, जानिये जेल स्टाफ को शातिर ने कैसे दिया धोखा
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी की जिला जेल से फरार शातिर अपराधी राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस शातिर के काले कारनामे
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने वाराणसी की जिला जेल फरार शातिर अपराधी राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली को गिरफ्तार कर लिया है। राजू बंगाली 4 मार्च को जेल कर्मियों को धोखा देकर मुलाकातियों के साथ जेल से फरार हो गया था। पास्को एक्ट में निरूद्ध अपराधी को एसटीएफ ने एक मुखबिर की सूचना पर यूपी कालेज गेट भोजूबीर, थाना शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली मूल रूप से लालपुर, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी का निवासी हैष
यह भी पढ़ें |
यूपी में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा बरामद, जानिये कैसे दबोचा STF ने
फर्जी मुलाकाती मुहर
धारा 376 व पास्को एक्ट में निरूद्ध अपराधी राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली 4 मार्च को फर्जी तरीके से मुलाकाती मुहर लगाकर अपरान्ह में बंदियों के मुलाकात के दौरान मुलाकातियों के साथ कारागार से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ ने एक टीम की गठन किया था।
मुखबिर की सूचना आई काम
निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में गठित टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फरार अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली यूपी कालेज के गेट पास मौजूद है। एसटीएफ टीम ने तत्काल मौके पर पहॅुचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: फर्जी तरीके से नौकरी की परीक्षाओं में लोगों को पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
जेल से फरार होने की कहानी
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने जेल से फरार होने की योजना तैयार कर ली थी। वह प्रतिदिन जेल मुलाकातियों को देखता था कि जेल से बाहर जाते समय उनको हाथ पर कैसी मोहरें लगाई जाती हैं। प्रतिदिन मुलाकातियों के मोहर को बदल दिया जाता था। वह उस मोहर की नकल कागज पर कर लेता था और उसकी नकली मोहर आलू पर तैयार कर लेता था। 4 मार्च को जो मोहर मुलाकातियों के हाथ पर लगाया जा रहा था, वह मोहर उसने पहले से तैयार कर रखी थी और उस मोहर को उसने अपने हाथ पर लगाकर अन्य मुलाकातियों के साथ संतरी को दिखाते हुये जेल से बाहर निकल गया और फरार हो गया। वह मुगलसराय से ट्रेन पकड़कर कोलकाता भागने की फिराक में था।