यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश, वाराणसी से देवरिया तक जुड़े तार, एक गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद
यूपी एसटीएफ ने राज्य में हथियार तस्करों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 5 पिस्टल बरामद की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाराणसी: यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को वाराणसी में अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने इस गिरोह के एक सदस्य को 5 पिस्टल (0.32 बोर) के साथ गिरफ्तार किया। गिरोह का गिरफ्तार सदस्य देवरिया का रहने वाला है। इस गिरोह के तार कई जनपदों से जुड़े हुए हैं।
अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संग्राम सिंह निवासी लक्ष्मीपुर खोरी, थाना बरहज, जनपद देवरिया के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें |
UP STF ने नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, करोड़ों की फर्जी दवा संग सरगना गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से 5 अदद पिस्टल (0.32 बोर), 9 मैग्जीन (0.32 बोर) बरामद की गई।
एसटीएफ ने इस अभियुक्त को सारनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये अभियुक्त से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि इस मामले में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े अन्य गैंग का खुलासा और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकती है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।