आंध्र प्रदेश से यूपी में गांजा तस्करी के गिरोह का यूपी एसटीएफ ने किया भंडाफोड़
यूपी एसटीएफ टीम ने गांजा तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर लाखों रूपये के गांजे के साथ युवक को फैजाबाद से गिरफ्तार किया।
फैजाबाद: यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने फैजाबाद से 8 कुंतल गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम के मुताबिक युवक गांजे को तस्करी के लिये ले जा रहा था।
गौरतलब है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे से नशाखोरों की कमर तोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि समय-समय पर एसटीएफ अवैध नशाखोरी का कारोबार के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। इसमें एसटीएफ को कामयाबी हाथ लगी।
यह भी पढ़ें |
हफ्ते में एक दिन खाकी पहनेगी खादी!
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने किया एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ ने फैजाबाद के कैण्ट इलाके से युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने युवक के पास से एक डीसीएम गाड़ी, दो ड्राइविंग लाइसेंस, एक वोटर कार्ड और करीब 1600 रुपये नगद बरामद हुये।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने दबोचा छोटा राजन गैंग का शातिर शूटर
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने किया इंश्योरेंस के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़
यह युवक आंध्र प्रदेश से गांजा मंगाकर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जनपदों में बेचने का काम करता था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 229/2017, धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है।