यूपी एसटीएफ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 14 अभियुक्त गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर करते थे काला कारनामा
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मोटी रकम लेकर ये अभियुक्त कैसे करते थे काला कारनामा
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने सोमवार को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 13 अभियुक्तों को यूपी की अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
यूपी में 26 जून को राज्य के 20 जनपदों में कुल 737 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा आयोजित होनी थी। इस परीक्षा को पारदर्शी और नकल विहीन तरीके से कराये जाने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को निर्देशित किया गया था। इश संबंध में एसटीएफ की टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को इस परीक्षा में सेंध लगाकर विभिन्न गिरोहों द्वारा परीक्षा की शुचिता को भंग करने की योजना बनाने की सूचना मिली। इस सूचना पर एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ एवं एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर में टीमें बनाकर परीक्षा दिलाने वाले साल्वर गैंग के सरगना, अभ्यर्थियों, गैंग के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। सभी ने एक अभियुक्त के कान के अंदर से ब्लू टुथ था, जिसे बड़ी मशक्कत से निकाला गया।
यह भी पढ़ें |
UP TET Solver Gang: यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लिया था ये ठेका
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- राहुल यादव थाना मेहनगर, आजमगढ़। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव ने पूछताछ में बताया कि वह करीब 12-13 वर्षों से इलाहाबाद में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।
2. कमलेश कुमार यादव, थाना जहानागंज जिला आजमगढ़। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेष यादव ने बताया कि वह लेखपाल के पद पर जौनपुर में नियुक्त है। उसने परीक्षा में सॉल्वर को ब्लू टुथ डिवाइस उपलब्ध कराई थी।
3. मनोज यादव थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ (परीक्षार्थी)।
4. कमलेश यादव थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ (साल्वर)।
5. नाजिम पुत्र ताहिर निवासी सुन्दर नगर, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद। (मुख्य सरगना)।
6. नीरज कुमार पुत्र उमेष प्रसाद नि0 ग्राम व पोस्ट अमाया, थाना बिन्द, जनपद नालन्द, बिहार (साल्वर)।
7. संदीप कुमार, थाना नीमचाऊ, जनपद गया, बिहार (साल्वर)।
8. जाबिर अली पुत्र हुन्नू नि0 भीमाठेर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद। (परीक्षार्थी)।
9 मोहनिस, निवासी थाना ठाकुदद्वारा, जनपद मुरादाबाद। (सरगना का मददगार)।
10. कुलदीप, निवासी काशीपुर, उत्तराखण्ड (ड्राइवर)।
11. मुकेष कुमार, निवासी थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद। (परीक्षार्थी/मीडियेटर)
12. रितेश त्रिपाठी, निवासी थाना अलीगंज, जिला अम्बेडकरनगर।
13. दीपान्शु वर्मा, निवासी ग्राम बुद्धीताल थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकरनगर। दीपान्शु परीक्षा देने आया था।
उक्त सभी अभियुक्तों को परीक्षा केन्द्र एलवीएम इण्टर कालेज आजमगढ़, सरस्वती बालिया इण्टर कालेज, थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ, थानाक्षेत्र हाफिजगंज, जनपद बरेली समेत अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है।