UP STF ने Tech Support के नाम पर अरबों की ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार, जानिये काले कारनामे की पूरी कहानी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने टेक सपोर्ट के नाम पर कम्प्युटर/लैपटाप को रिमोट पर लेकर दर्जनों लोगों से अरबों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरबों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
अरबों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार


नोएडा: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने रिफंड व टेक सपोर्ट के नाम पर लोगों के कम्प्युटर/लैपटाप को रिमोट पर लेकर दर्जनों कम्पनियों की आड में अरबों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 10 अभियुक्तों को नोएडा से गिरफ्तार किया।  

जानकारी के मुताबिक यह गिरोह VOIP Calling का फिजिकल/क्लाउड सर्वर लगाकर, डायलर/DHD के माध्यम से विदेशों में TFN/IBR Call/Email Blasting/Popup  व टिकर आदि के माध्यम से Cubedialer का प्रयोग करके लोगों को रिफंड व टेक सपोर्ट दिलाने का झांसा देते थे। गिरोह के सदस्य टेक सपोर्ट के नाम पर कंप्यूटर/लैपटॉप को रिमोट पर लेकर दर्जनों कंपनियों की आड़ उनसे ठगी करते थे। बताया जाता है कि गिरोह द्वारा अब तक दर्जनों लोगों से अरबों रुपए की ठगी की गई है।

एसटीएफ द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में करन मोहन, विनोद सिंह, ध्रुव नारायण, मयंक गोगिया, अक्षय मलिक उर्फ महेंद्र मलिक, दीपक सिंह, आहूजा पौडवाल, अक्षय शर्मा, जयंत सिंह, मुकुल रावत हैं। एसटीएफ ने इन सभी को बी-36 सेक्टर 59 नोएडा से कल शुक्रवार को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फर्जी तरीके से नौकरी की परीक्षाओं में लोगों को पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एसटीएफ ने विदेशी करंसी, 7 लैपटॉप, 6 आईपैड, 76 अदद डेक्सटाप, 56 अदद Voip डायलर, 37 क्रेडिट कार्ड, 6 अदद आईडी प्रेस कार्ड, चेक लीफ व 4 चार पहिया वाहन और कई अहम चीजें बरामद की हैं। 

एसटीएफ ने तकनीकि माध्यम से जांच करने के बाद छापेमारी करके एक फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर (लगभग 50 कालरों का) का भांडाफोड कर  उपरोक्त संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरोह का मास्टरमाइंड करन मोहन व विनोद सिंह हैं।

गिरफ्तार किये गये गिरोह के सदस्य

यह गिरोह trebelsteth.com, ascendcomputersolution.com वेबसाइट व पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से विदेशों में खोले गये फर्जी बैंक खातों, पेमेंट गेटवे, गिफ्टकार्ड, डेविट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर लोगों के सिस्टम को रिमोट पर लेकर उनके रूपये ट्रान्सफर कर लेते थे। पेमेंट गेटवे, विदेशी बैंकों (बायर के माध्यम से) गिफ्ट कार्डों के माध्यम से USDT में पैसा आता था। इसके बाद बैंकर व गेटवे वाले अपना कमीशन काटकर इंडिया में हवाला के माध्यम से रूपये कैश व कभी कभी उनकी कम्पनियों के बैंक खातों में भारतीय मुद्रा में देते थे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: ड्रग्स की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 2 करोड़ से अधिक के ब्राऊन शुगर बरामद

बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण के अनुसार इस गिरोह द्वारा अब तक लगभग 170 करोड रूपये की ठगी की जा चुकी है। एसटीएफ का कहना है कि गिरोह के अन्य बैंक खातों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों को फ्रीज कराने व बैंकरों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। कम्पनियों के ट्रांजक्शन के सम्बन्ध में अन्य साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।










संबंधित समाचार