Gonda News: प्रेमी की खुदकुशी के बाद किशोरी ने लगाई फांसी

डीएन ब्यूरो

गोंडा जिले में कथित तौर पर अपने प्रेमी की खुदकुशी से व्यथित एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोंडा में प्रेमी की खुदकुशी से व्यथित किशोरी ने लगाई फांसी
गोंडा में प्रेमी की खुदकुशी से व्यथित किशोरी ने लगाई फांसी


गोंडा : गोंडा जिले में कथित तौर पर अपने प्रेमी की खुदकुशी से व्यथित एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सदर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय किशोरी के पिता ने पिछले दिनों मनकापुर थाना क्षेत्र के देवरहना निवासी शिवा (20) के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रकरण में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें | उप्र : किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफतार

उनके अनुसार, रिहाई के बाद युवक गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारों के पास पंजाब चला गया और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सोमवार को उसका शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने किशोरी व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शिवा का अंतिम संस्कार करवाया।

इस बीच किशोरी ने भी अपने घर में खुदकुशी कर ली। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं।

यह भी पढ़ें | Suicide Live: पत्नी लगा रही थी फांसी, पति ने बचाने के बजाए लाइव किया वीडियो, जाने पूरा मामला

उन्होंने बताया कि घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी। मजदूरी करके आजीविका चलाने वाले उसके पिता नवाबगंज थाना क्षेत्र में गन्ने की छिलाई करने गए थे। मां भी खेत में काम करने गई थी। देर शाम परिजनों के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई।










संबंधित समाचार