UP: बस्ती से अगवा कारोबारी बच्चे को UP STF ने गोरखपुर से अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया, मांगी थी 50 लाख की फिरौती, देखिये खास वीडियो
बीते 23 अप्रैल को बस्ती से दिनदाहड़े अपहृत किये गये 7वीं कक्षा के छात्र को UP STF ने अपहरणकर्ताओं से चंगुल से गोरखपुर से छुड़ा लिया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के ऐवज में कारोबारी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र से बीते 23 अप्रैल को दिनदहाड़े अपहृत किये गये व्यापारी के बच्चे को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से अपहरणकर्ताओं चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को गोरखपुर के सहजनवां कस्बे में एक कमरे में बंद किया था। एसटीएफ ने बच्चे की सकुशल बरामदगी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसे आप डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर के साथ देख सकते हैं।
#UPSTF
बस्ती से अपहृत बच्चे अखण्ड कसौधन को UPSTF ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया-
दो अपहरणकर्ता -
सूरज सिंह और
आदित्य सिंह गिरफ्तार-
उसे गोरखपुर के सहजनवा में शिवपुरी कॉलोनी में एक घर में बांध रखा था
13 साल का बच्चा चोटिल है,उसे चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है @Uppolice pic.twitter.com/tXSainmtlaयह भी पढ़ें | DN Exclusive: गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल के चीफ फायर आफिसर डाइनामाइट पर LIVE
— UPSTF (@uppstf) April 30, 2022
अपहरणकर्ताओं ने बस्ती पुलिस को चुनौती देते हुए जनपद के रुधौली कस्बे से 23 अप्रैल को 7वीं के छात्र अखंड कसौधन उर्फ अनुज उम्र करीब 13 वर्ष का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। अपहरण की इस वारदात को सरेआम एक युवक ने अंजाम दिया था। युवक ने फिल्मी अंदाज में एक चाय की दुकान पर जाकर दुकान पर रहने वाले व्यक्ति को भी अपना शिकार बनाया था।
बच्चे को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता ने व्यक्ति से अपने फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने की बात बोलकर उसका फ़ोन लिया और फिर 50 लाख की फिरौती मांगी थी। बस्ती की पुलिस की नाकामी देखते हुए आईजी ने बस्ती संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर की भी टीम लगा दी लेकिन फिर भी कोई सफलता नही मिल पा रही थी।
यह भी पढ़ें |
बड़ी ख़बर: बस्ती और संत कबीर नगर के एआरटीओ को वसूली पड़ी महँगी, हुए गिरफ़्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार रुधौली पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले थे और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया था। अपहरणकर्ता का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास था लेकिन अब 6 दिन बाद अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ में आ गया। अब पुलिस के आलाधिकारियों ने चैन की सांस ली है।
अपहरणकर्ताओं ने रुदौली कस्बे से उठाकर छात्र को गोरखपुर में एक कमरे में बंद किया था और 50 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे। अब जाकर पुलिस को 7 दिन बाद सफलता मिली है। एसटीएफ ने बच्चे की सकुशल बरामदगी का वीडियो भी शेयर किया है।