UP Weather Alert: यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार
उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में हल्की बारिश व ओले पड़ने संभावना जताई जा रही है। मौसम की ताज़ा अपडेट जानने के लिए पढ़ें डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आए दिन मौसम के मिजाज बदलते रहते हैं, कभी धूप तो कभी बारिश लगी रहती है। यूपी के कई जिलों में 20 व 21 फरवरी को मौसम में बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। बताया जा रहा है कि कल तक राज्य में हल्की बारिश व ओले पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज यानी बृहस्पतिवार को कुछ इलाकों में आसमान साफ रहेगा और शाम के समय धुंध, हल्का कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार बने हुए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather on Holi: यूपी में होली पर पड़ सकता है रंग में भंग, इन जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
मौसम बदलाव को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि 20 व 21 फरवरी को 39 जिलों में हल्की बारिश के साथ ओले पड़ने की आंशका है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह 39 जिले सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके हैं।
वहीं, बुधवार के दिन कई जिलों में बादल छाए हुए थे व धीमी गति से हवा चल रही थी। हालांकि तापमान में गिरावाट ना होने के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। कल पश्चिम यूपी में मौसम सूखा रहा, लेकिन शाम को मौसम में सुधार पाया गया और तापमान में गिरावाट आई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: हिरासत में लिए गए मामा और भांजे रिहा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
वहीं दूसरी ओर वाराणसी व प्रयागराज में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। मिर्जापुर और गोरखपुर जैसे पूर्वी यूपी के इलाकों में गर्मी का कहर बना हुआ था।