Upcoming Phone: iPhone 17 सीरीज का नया लुक, Google Pixel के कैमरा डिजाइन के साथ मिलेगा ये फीचर

डीएन ब्यूरो

iPhone 17 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के कैमरा मॉडल में दिख सकता है बदलाव
अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के कैमरा मॉडल में दिख सकता है बदलाव


नई दिल्ली: iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई और रोमांचक जानकारी सामने आई है। हाल ही में, टिप्सटर Majin Bu ने आईफोन 17 सीरीज के कथित CAD-बेस्ड रेंडर्स साझा किए हैं, जो इस बार आईफोन के डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों का इशारा करते हैं। 

Apple ने अपने नए अफोर्डेबल मॉडल, iPhone 16e, को पेश किया है, और ये रिपोर्ट्स पहले से ही संकेत देती हैं कि कंपनी अगली पीढ़ी के आईफोन्स में प्रमुख बदलाव कर सकती है। अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में कैमरा मॉडल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो कि Google Pixel की तरह दिखाई देंगे। 

चार अलग-अलग मॉडल लॉन्च कर सकता है Apple

रेंडर्स के अनुसार, Apple इस बार चार अलग-अलग मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 Air - लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें | Vivo T4 5G जल्द ही भारत में देगा दस्तक, जानिए फोन लॉन्चिंग से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ

iPhone 17 Air का डिजाइन

iPhone 17 Air का डिजाइन स्लिम होने की उम्मीद है, जिसमें एक प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश शामिल होगा। 

iPhone 17 की डिजाइन

iPhone 17 की डिजाइन की बात करें तो यह iPhone 16 के समान हो सकता है, जिसमें वर्टिकली सेट किए गए दो कैमरा सेंसर होंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका कैमरा मॉड्यूल मूल रूप से iPhone 16 जैसा ही रहेगा। 

यह भी पढ़ें | VIDEO: डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप के लांचिंग समारोह में दिग्गज़ हस्तियों का हुआ जमावड़ा

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की डिजाइन

वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के रेंडर में देखने को मिलता है कि इन दोनों मॉडलों के डिजाइन में काफी बदलाव होगा। इन दोनों में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल होगा, और इसके तीन कैमरा सेंसर त्रिकोणीय लेआउट में स्थित होंगे। फ्लैश और माइक्रोफोन के लिए कटआउट भी शामिल होंगे। रेंडर्स से यह भी संकेत मिलता है कि iPhone 17 Pro को कंपनी डुअल कलर टोन में पेश कर सकती है। 

बता दें कि, इस बदलाव के जरिए Apple अपने दर्शकों को यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि वह अपने प्रतिस्पर्धियों से कहीं आगे है। Google Pixel सीरीज ने स्मार्टफोन कैमरा की गुणवत्ता में नई मानक स्थापित किए हैं, और अब Apple भी इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने की योजना बना रहा है।
   










संबंधित समाचार