अपडेटर सर्विसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए
एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (यूडीएस) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
नई दिल्ली: एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (यूडीएस) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1.33 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Business: सिग्नेचर ग्लोबल ने सेबी के पास जमा कराए 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ दस्तावेज
इसके अतिरिक्त, कंपनी आईपीओ से पहले 80 करोड़ रुपये तक के नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो निर्गम का आकार घट जायेगा।
निर्गम से जुटाई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, कारोबारी जरूरतों को पूरा करने और कंपनी कामकाज के लिए किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
अडाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर चढ़े, अडाणी एंटरप्राइजेज में 8.75 प्रतिशत की बढ़त
कंपनी अपने ग्राहकों को एकीकृत सुविधाएं प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराती है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।