UPPSC Paper Leak: एसटीएफ ने गैंग की महिला सदस्य को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को यूपीपीएसी परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह की एक सदस्य को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ (STF) ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षाओं (Exam) में पेपर लीक (Paper Leak) कराने वाले गिरोह (Gang) की महिला सदस्य (Female Member) को गुरुवार को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी महिला से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार महिला की पहचान श्रीमती पारूल सोलोमन पत्नी सुमित सोलोमन, निवासी 25 महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइन जनपद प्रयागराज के रुप में की है। आरोपी महिला विशप जानशन गल्र्स स्कूल एण्ड कालेज की पूर्व प्रिंसिपल है।
जानकारी के अनुसार गैंग की महिला सदस्य पर 11 फरवरी 2024 यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक कराने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने 21-04-2024 को उक्त अभियोग में वांछित 04 अभियुक्तों के साथ अर्पित विनित यशवंत पुत्र स्व0 सुशील कुमार यशवंत निवासी 54/148बी म्योराबाद थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज जो विशप जॉनशन गल्र्स स्कूल एण्ड कॉलेज प्रयागराज का परीक्षा सम्बन्धी कार्य देखता था को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
प्रश्न पत्र आउट होने की खबर वायरल होने के आधार पर शासन ने परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ यूपी के हाथों सौंपी।
सूचना के आधार पर एसटीएफ ने प्रयागराज कार्यालय में पूछताछ के लिए मौजूद पूर्व प्रिसिपल को बुलाया। आरोपी पारूल सोलोमन को उक्त मामले में वांछित होने के कारण स्थानीय थाना की महिला पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। पारूल सोलोमन के द्वारा ही अभियुक्त अर्पित विनित यशवंत की नियुक्ति की गयी थी जिसके द्वारा पूर्व प्रिसिंपल के सहयोग से उपरोक्त परीक्षा का पेपर लीक कर अपराधिक कृत्य किया गया।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना सिविल लाइन प्रयागराज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।