Uttarakhand: देहरादून में युवाओं का जबरदस्त हंगामा, UKPSC अभ्यर्थियों और पुलिस में भिड़ंत, लाठीचार्ज
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में UKPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और युवा आमने-सामने आ गये। पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को भर्तियों में धांधली के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं और पुलिसकर्मियों में जबरदस्त टकराव देखने को मिला। भर्तियों में धांधली के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रैफिक रोक दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद दोनों में भिड़ंत हो गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव हुआ। घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
लगातार दूसरे दिन देहरादून के गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम लगाया गया है। घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। युवाओं ने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: सड़क हादसे में चार की मौत
इससे पहले गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं से मिलने पहुंचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह को युवाओं ने घेरा और गो बैक के नारे लगाए। इससे पहले जिलाधिकारी सोनिका पहुंची गांधी पार्क पहुंची,लेकिन युवाओं ने बात करने से किया मना कर दिया। कुछ युवाओं से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने हंगामा कर दिया।
सीएम धामी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: सीएम के कड़े तेवर, कहा- किसी कीमत पर नही खुलने देंगे स्लॉटर हाउस
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।