Captain Shubham Gupta: जानिये यूपी के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता की बहादुरी की कहानी, जम्मू-कश्मीर में मां भारती के लिये शहीद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए आगरा जिले के निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए आगरा जिले के निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी।
ताजनगरी आगरा में कैप्टन शुभम गुप्ता के अंतिम दर्शन करने और उनको श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
यह भी पढ़ें |
Kakori Anniversary: सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल पहुंचे काकोरी स्मारक स्थल, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कही ये बातें
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
देश सेवा की चाहत लिए शुभम ने साल 2015 में ट्रेनिंग शुरू की और साल 2018 में उन्हें सेना में कमीशन मिला। बेहद जांबाज और निडर शुभम ने स्पेशल फोर्सेज की कठिन ट्रेनिंग की और सेना में कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
शुभम गुप्ता जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के बेटे थे। फौजी की वर्दी में बेटे को देखकर पिता बसंत गुप्ता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था। वह इस साल शुभम के सिर पर सेहरा सजाने की तैयारी कर रहे थे कि बेटे के बलिदान होने की खबर आ गई। छह महीने पहले बेटा शुभम परिवार से मिलने आगरा आया था।
जम्मू के राजौरी में बुधवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में चार भारतीय सैनिक शहीद हो गये। इनमें आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं।