उत्तर प्रदेश के 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस का दर्जा

डीएन ब्यूरो

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उत्तर प्रदेश के 24 पुलिस अधिकारियों को आईपीएस कैडर के रूप में प्रोन्नत कर दिया है। पूरी खबर..

आईपीएस अफसर
आईपीएस अफसर


नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उत्तर प्रदेश के 24 पुलिस अधिकारियों (पीपीएस) को आईपीएस कैडर के रूप में प्रोन्नत कर दिया है। इन अधिकारियों के नाम की संस्तुती 26 जून को आयोजित चयन समिति की बैठक में की गयी थी, जिन्हें आयोग ने मंजूरी दे दी है।  

नये आईपीएस अधिकारियों के नाम

यह भी पढ़ें | यूपी में पीपीएस संवर्ग के 31 अफसर बनने जा रहे हैं आईपीएस, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश कैडर से आईपीएस के रूप में जिन अफसरों को मंजूरी दी गयी उनमें एटीएस में तैनात जयप्रकाश सिंह, कुलदीप नारायण (एडिशनल एसपी झांसी), मनीराम, शहाब रशीद खान, एस आनंद, राजीव नारायण मिश्रा, त्रिवेणी सिंह, डॉ अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी प्रमुख रूप से शामिल है।

अमित मिश्रा, राजेश कुमार, श्रीमती राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार (I), किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, सुरेंद्र बहादुर, सुनील कुमार सिंह, अर्जुन कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, बिकास कुमार बैद्य, देवेंद्र नाथ और राजेश कुमार सक्सेना शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में एक IPS और चार PPS के तबादले










संबंधित समाचार