UPSC NDA 2: यूपीएससी एनडीए की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे भरें आवेदन फॉर्म
संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आज बुधवार से एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक (NDA) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: यूपीएससी ने आज 15 मई से सीडीएस परीक्षा के साथ ही एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक (NDA) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। एनडीए 2 पंजीकरण प्रक्रिया में दो प्रभाग शामिल हैं जहां पहले चरण में पंजीकरण, एक शाखा का चयन करना, आवेदन का पूर्वावलोकन और पंजीकरण आईडी बनाना शामिल है। वहीं 2024 एनडीए 2 आवेदन प्रक्रिया के दूसरे चरण में आवेदन शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्र चुनना और फोनोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता के मुताबिक 2024 में दूसरे सत्र में यूपीएससी एनडीए के लिए कुल 404 रिक्तियां निकाली हैं। इसमें एनडीए के लिए 370 उम्मीदवारों और नौसेना अकादमी (एनए) के लिए 34 उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया है।
यूपीएससी एनडीए परीक्षा एनडीए और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के सेना, नौसेना और वायु सेना क्षेत्रों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। एनडीए 2 परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 15 मई 2024 से शूरू हो गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2024 तक है।
यह भी पढ़ें |
Civil Services Exam 2019: यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए बेहद खास होगा जुलाई का दूसरा सप्ताह
एनडीए 2 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 5 जून से 11 जून 2024 तक खुलेगी और एनडीए परीक्षा 2024 तारीख 1 सितंबर 2024 को है।
UPSC NDA 2 का आवेदन शुल्क
एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी या महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे भरें एनडीए 2 2024 आवेदन फॉर्म
1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें |
UPSC NDA I 2021: एनडीए परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जल्दी करें अप्लाई
2. वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं और 'न्यू रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें।
3. पंजीकरण पूरा होने के बाद, ओटीआर आवेदन पूरा होने की पुष्टि करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉग इन करना चाहिए।
4. ओटीआर एप्लिकेशन में 'नवीनतम अधिसूचना' टैब तक स्क्रॉल करें।
5. एनडीए 2 परीक्षा पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करें।