भारत में अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने की नड्डा से मुलाकात
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और दोनों देशों के पारस्परिक हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और दोनों देशों के पारस्परिक हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
भाजपा ने कहा कि यह मुलाकात पार्टी की ‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत हुई है। इसके तहत विभिन्न देशों के राजनयिकों को भाजपा की राजनीतिक यात्रा, उसकी विचारधारा, शासन का एजेंडा सहित कई अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।
यह भी पढ़ें |
केंद्र ने केजरीवाल के आवास के संबंध में ‘अनियमितताओं’ का कैग ऑडिट शुरू किया, आप-भाजपा में तकरार
भाजपा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी का यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा को जानो पहल के तहत स्वागत किया। साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर इस मुलाकात के दौरान चर्चा की गई।’’
यह भी पढ़ें |
नड्डा ने चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी