अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका ने होली पर नयी पुस्तक जारी की
न्यूयॉर्क की भारतीय मूल की जानी-मानी लेखिका अनु सहगल ने बच्चों को भारत के त्योहार और उसकी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए होली पर आधारित एक नयी पुस्तक जारी की है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
न्यूयॉर्क (अमेरिका): न्यूयॉर्क की भारतीय मूल की जानी-मानी लेखिका अनु सहगल ने बच्चों को भारत के त्योहार और उसकी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए होली पर आधारित एक नयी पुस्तक जारी की है।
‘द कल्चर ट्री’ की संस्थापक एवं अध्यक्ष अनु सहगल ने परिधि कपूर के साथ मिलकर हिंदू त्योहार ‘होली’ पर आधारित पुस्तक ‘कहानी रंगीली’ लिखी है।
यह भी पढ़ें |
बाइडन, हैरिस सहित कई अमेरिका सांसदों ने होली की शुभकामनाएं दीं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहगल ने कहा, ‘‘यह पुस्तक मेरे दो जुनून-भाषा और संस्कृति- को जोड़ती है। यह हिंदी भाषा में लिखी गई है और सबसे प्रिय हिंदू देवताओं में से एक कृष्ण और उनके दोस्तों की एक सुंदर कहानी पर आधारित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्राचीन कहानी यह भी बताती है कि हम होली कैसे मना सकते हैं। इस पुस्तक के माध्यम से बच्चे और उनके परिवार दोस्ती और प्यार के महत्व को समझेंगे। इस पुस्तक के जरिये वे यह भी सीखेंगे कि दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती है और इसे सहेजे रखने की आवश्यकता होती है।’’
यह भी पढ़ें |
Ajaypal Singh Banga: जानिये विश्व बैंक के प्रमुख बनने वाले पहले भारतवंशी अजय बंगा के बारे में, पढ़ें ये खास बातें
‘कहानी रंगीली’ पुस्तक टी4टेल्स द्वारा प्रकाशित की गई है।