US Election Result 2020: जानियें राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को कड़ी टक्कर देने वाले जो बाइडन के जीवन के अनछुए पहलू

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी भी वोटो की गिनती जारी है। इस मतगणना में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकबाला देखने को मिल रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को कड़ी टक्कर देने वाले जो बाइडन के जीवन के अनछुए पहलू।

जो बाइडन

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन का पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है। उनका जन्म साल 1942 में पेनसिल्वेनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था। जो बाइडन राजनीति में आने से पहले कुछ दिनों तक वकालत भी की है।

जो बाइडन

जो बिडेन ने डेलावेयर विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने साल 1968 में सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की थी।

जो बाइडन अपनी पत्नी के साथ

इन्होने दो शादियां की। इनकी पहली पत्नी का नाम नीलिया हंटर था। साल 1972 में एक कार दुर्घटना में बाइडन की पहली पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। पहली पत्नी की मौत के 5 साल बाद बाइडेन ने जिल से शादी की थी।

जो बाइडन

जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 2009 से 2017 तक उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। यह 47वें उपराष्ट्रपति हैं और बराक ओबामा के साथ दो बार साथ चुनाव लड़ चुके हैं।

जो बाइडन

बता दें कि जो बाइडन का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है। उन्होंने 1973 से 2009 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर के रूप में सेवा की है। यदि वो इस बार जोनाल्ड ट्रप को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो ऐसे में वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे। फिलहाल उनकी उम्र 78 साल है।








संबंधित समाचार