International News: अमेरिकी सरकार लगा सकती है बोइंग कंपनी पर चार अरब का जुर्माना
अमेरिका की सरकार एरोस्पेस बेड़े के 133 विमान में दोषपूर्ण पार्ट लगाने के कारण बोइंग कंपनी पर लगभग चार अरब का जुर्माना लगा सकती है।
वाशिंगटन: अमेरिका की सरकार एरोस्पेस बेड़े के 133 विमान में दोषपूर्ण पार्ट लगाने के कारण बोइंग कंपनी पर लगभग चार अरब का जुर्माना लगा सकती है।
यह भी पढ़ें |
International News: अमेरिका सहयोगियों के साथ मिलकर मध्यम दूरी की मिसाइल तैनात करेगा- एस्पर
यह भी पढ़ें: International- बगदाद में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, 16 की मौत, 47 घायल
यह भी पढ़ें |
International News: ट्रंप ने अमेरिकी स्पेस फोर्स बनाने की घोषणा की
अमेरिका के संघीय विमानन प्राधिकरण (फा) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, “फा ने लगभग 133 विमानों में दोषपूर्ण पार्ट लगाने के कारण बोइंग कंपनी के खिलाफ 3.9 अरब से अधिक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है। (वार्ता)