अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते पर प्रतिक्रिया मांगी

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते पर अपने रक्षा उद्योग से प्रतिक्रिया मांगी है। अमेरिका यह समझौता भारत के साथ करने की योजना बना रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते पर प्रतिक्रिया मांगी
अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते पर प्रतिक्रिया मांगी


 

वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ पारस्परिक रक्षा खरीद समझौते पर अपने रक्षा उद्योग से प्रतिक्रिया मांगी है। अमेरिका यह समझौता भारत के साथ करने की योजना बना रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘फेडरल रजिस्टर’ ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार की तरफ से रक्षा मंत्रालय भारत के साथ एक नया पारस्परिक रक्षा खरीद समझौता करने और उस पर बातचीत करने पर विचार कर रहा है।’’

यह भी पढ़ें | सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, जानिये क्या बोला अमेरिका

उसने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय, भारत के रक्षा मंत्रालय या सशस्त्र बलों की ओर से या उसके द्वारा सार्वजनिक रक्षा खरीद में उद्योग से उसके अनुभव के संबंध में प्रतिक्रिया देने का अनुरोध करता है।’’

अभी तक अमेरिका ने 28 देशों के साथ पारस्परिक रक्षा खरीद (आरडीपी) समझौते किए हैं।

फेडरल रजिस्टर ने कहा कि ऐसे समझौते का उद्देश्य सहयोगियों और अन्य मित्रवत सरकारों के साथ पारंपरिक रक्षा उपकरणों की पारस्परिकता और युक्तिकरण, मानकीकरण तथा विनिमेयता को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

 










संबंधित समाचार