गुजरात में प्रभु यीशु के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने पर कानपुर में भारतीय मसीही महासभा ने किया पैदल मार्च
गुजरात में हिंदी की एक किताब में यीशु पर आपत्तिजनक शब्द लिखने पर भारतीय मसीही महासभा ने कानपुर में पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया।
कानपुर: गुजरात मे कक्षा 9 की हिंदी की किताब में प्रभु यीशु मसीह के लिए आपत्तिजनक शब्द ‘हैवान’ इस्तेमाल किया गया। जिसको लेकर सारे ईसाई समाज मे रोष व्याप्त है। बच्चों को यीशू के विषय पर किताबों के जरिए भड़काया जा रहा है। जिसके विरोध पर भारतीय मसीही महासभा ने विरोध में पैदल मार्च निकालकर सरसैया घाट से लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। इस मार्च में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। लोगों में गुजरात सरकार को लेकर काफ़ी गुस्सा है जिसको लेकर नारेबाजी भी की गई।
यह भी पढ़ें: मंदसौर पर सियासी संग्राम जारी, आप कार्यकर्ताओं ने कानपुर में किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
कानपुर: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का पैदल मार्च
क्या कहना है मसीही राष्ट्रीय महासचिव का
भारतीय मसीही महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह को हैवान लिखे जाने पर पूरे देश के ईसाई समाज मे काफी गुस्सा और आक्रोश है। इसमें हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री माफी मांगे अन्यथा करेंगे आंदोलन
यह भी पढ़ें |
मिर्जापुर में राजीव गांधी की प्रतिमा खंडन के बाद कानपुर में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
महासभा की माँग है कि ऐसे शब्दों पर और किताब के प्रकाशन पर कठोर कार्यवाही की जाए। किताब पर रोक लगे और गुजरात सरकार के द्वारा जो इस किताब को मान्यता दी गयी है इसके लिए वहां की सरकार इस बात के लिए माफ़ी माँगे। अगर हमारी मांगे न पूरी हुयी तो ईसाई समाज सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेगा।