UP: योगी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल या विस्तार कल, तेज हुईं अटकलें, भाजपा के कई दिग्गज पहुंचेंगे लखनऊ
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में कल बड़ा फेरबदल या विस्तार देखने को मिल सकता है। यूपी कैबिनेट में विस्तार की अटकलें फिर एक बार तेज हो गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट में विस्तार की चर्चाएं फिर एक बार जोर पकड़ने लगी है। माना जा रहा है कि कल योगी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है या फिर मंत्रिमंडल को फिर एख बार विस्तारित किया जा सकता है। यह विधान सभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट में अंतिम फेरबदल हो सकता है। इस बात को लेकर लखनऊ के सियासी गलियारों में चर्चाएं जोर पकड़ रही है और बताया जा रहा है कि सरकार समेत भारतीय जनता पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गईं है।
योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के जोर पकड़ने के पीछे एक और बड़ा कारण है। दरअसल, कल यानि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गज लखनऊ पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में विस्तार के चलते ये नेता राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। कैबिनेट विस्तार के मौके पर आयोजित समारोह में ये नेता भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: फेरबदल से पहले बढ़ी धड़कनें, कई मंत्रियों के हुए यूपी में इस्तीफे, ये विधायक बनेंगे मंत्री
कल लखनऊ पहुंचने वाले नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल हैं। बताया जाता है कि इनके अलावा कुछ अन्य नेता भी लखनऊ आ रहे हैं। ये नेता योगी मंत्रिंमंडल के गवाह बनने के अलावा पार्टी की बैठक में भी शिरकत करेंगे। बता दें कि सोमवार लखनऊ में बीजेपी की भी कई बैठकें होनी हैं।
जानकारी यह भी मिल रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। विधान सभा चुनाव से पहले यदि योगी कैबिनेट का यह विस्तार होता है तो मंत्रिमंडल में कुछ नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
भाजपा संगठन की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सदस्यता अभियान और उपचुनाव पर हुई बैठक