Uttar Pradesh: मैनपुरी में गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जनपद के बिछवां थाना क्षेत्रांतर्गत तिसौली मोड़ से पुलिस (Police) ने एक तस्कर (Smugglar) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने तस्कर से 20 किलो अवैध गांजा (illegal ganja ) बरामद (Recovered) किया है। बरामद किये गए गांजे की कीमत 5 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मैनपुरी (Mainpuri) बिछवां थाना क्षेत्रांतर्गत (Bichhwan police station area) तिसौली मोड़ के पास का है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रुप में हुई है जो अछनेरा आगरा का निवासी है।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: लोकसभा चुनाव से पहले गांजे की भारी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
5 लाख रूपये का गांजा बरामद
एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैंकिगं के दौरान आरोपी को धर दबोचा। आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजे को मार्केट में बेचने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान गांजा तस्कर को दबोच लिया। पकडे़ गए गांजे की कीमत मार्केट में 5 लाख रूपये आंकी गई है।
आरोपी पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई छतीसगढ़ से मादक पदार्थों की तस्करी यूपी के कई जिलों में करता है। आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं
यह भी पढ़ें |
106 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है...