Uttar Pradesh: नोएडा में युवक को कार के बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले में कथित तौर पर हादसे का विरोध कर रहे एक युवक को कार के बोनट पर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोएडा में युवक को कार के बोनट पर घसीटा
नोएडा में युवक को कार के बोनट पर घसीटा


नोएडा (उप्र), 19 जुलाई(भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में कथित तौर पर हादसे का विरोध कर रहे एक युवक को कार के बोनट पर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त वीडियो कोतवाली फेस- 3 क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी गांव के आसपास का बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव के पास मुख्य सड़क पर सड़क हादसे के बाद जब एक युवक ने विरोध किया तो कार चालक ने कार को तेजी से आगे बढ़ा दिया और इस दौरान युवक कार के बोनट पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने बताया कि कार चालक ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी और बोनट पर युवक को काफी दूर तक घसीटता रहा।

कोतवाली फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है और कार व चालक की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं. धीरज

यह भी पढ़ें | Noida: युवक की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

धीरज










संबंधित समाचार