Uttar Pradesh: कुशीनगर प्रशासन ने धार्मिक स्थल पर चलाया बुलडोजर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर प्रशासन ने रविवार को एक धार्मिक स्थल पर बुलडोजर चलाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर में धार्मिक स्थल पर बुलडोजर कार्रवाई
कुशीनगर में धार्मिक स्थल पर बुलडोजर कार्रवाई


कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में हाटा नगर स्थित सरकारी जमीन पर बने मदनी मस्जिद को प्रशासन ने गिरा दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।

जानकारी के अनुसार इस मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना था। बताया जाता है कि यह मस्जिद बिना नक्शा पास किए बनाई गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मदनी मस्जिद को लेकर 18 दिसम्बर से जांच शुरू हुई थी। मुस्लिम पक्षकारों ने  8 फरवरी तक मस्जिद के धवस्तीकरण को लेकर हाई कोर्ट से स्टे लिया था। 

यह भी पढ़ें | Weather Update: इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए दिल्ली-यूपी के मौसम का ताजा अपडेट

धार्मिक स्थल पर बुलडोजर कार्रवाई

लेकिन कोर्ट के तीन नोटिस के बाद भी मस्जिद पक्षकारों ने कोई जबाब नहीं दिया है। 

हाई कोर्ट का स्टे खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने धार्मिक स्थल को गिराने की कार्यवाही शुरू की।

गौरतलब है कि हिन्दूवादी नेता रामबचन सिंह ने सीएम योगी से मामले को लेकर शिकायत की थी। सीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की और मस्जिद के एक हिस्से को बुल्डोजर से ढहा दिया।

यह भी पढ़ें | UP Excise Policy: यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देशी और अंग्रेजी शराब

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार