Uttar Pradesh: टेरर फंडिंग और रोहिंग्या को लेकर यूपी में एटीएस की छापेमारी, कई संदिग्धों से पूछताछ

डीएन ब्यूरो

टेरर फंडिंग और रोहिंग्या से जुड़े मामलों को लेकर एटीएस द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और टेरर फंडिंग के मामलों को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP ATS) की टीमों ने बुधवार को राज्य के कई जिलों और जगहों पर एक साथ छापेमारी की। कई स्थानों पर एटीएस की छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई के दौरानआधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है,  जिनसे पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यहां कुछ संदिग्धों से टेरर फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है। यूपी के अलावा महाराष्ट्र के मुंबई और तेलंगाना में हैदराबाद में भी एटीएस की छापेमारी की खबरें है। 

यह भी पढ़ें | Raids in UP: लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़ समेत यूपी के कई शहरों में छापेमारी, कुछ संदिग्ध हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट

जानकारी के अनुसार रोहिंग्याओं के फ़र्ज़ी पासपोर्ट और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिये टेरर फंडिंग के संदिग्ध मामलों को लेकर ये छापेमारी की है। बताया जाता है कि यूपी के संतकबीरनगर के खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जी अब्दुल मन्नान से एटीएस की पूछताछ चल रही है। इनके अलवा 5 अन्य संदिग्धों से भी एटीएस की पूछताछ जारी है। 

संतकबीर नगर के शहर कोतवाली के मोहल्ला मोतीनगर में एटीएस द्वारा यह कार्यवाही की गई हैं। ख़लीलाबाद ब्लॉक में तैनात जेई को यूपी एटीएस टीम ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। बस्ती और अलीगढ़ से 6 लोगों को एटीएस में हिरासत में लिया है। फिलहाल खुफिया एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सब के पास फर्जी पासपोर्ट, दस्तावेज और फंडिंग करने का आरोप पाया गया है। 
 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी एटीएस ने किया टेरर फंडिंग से जुड़े मामले का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तारी










संबंधित समाचार