यूपी एटीएस ने आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्ध को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने प्रमुख आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार करने के दावा किया है। एटीएस द्वारा की गयी यह एक अहम गिरफ्तारी मानी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने प्रमुख आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया। एटीएस द्वारा गुरूवार को कथित आतंवादी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। गिरप्तार हिज़बुल आतंकी का नाम कमरुज्जमा बताया जाता है।

यह भी पढ़ें: DN EXCLUSIVE: यूपी एटीएस में ये क्या हो रहा है.. भ्रष्टाचार, कदाचार और अय्याशी?

यह भी पढ़ें | UP: लखनऊ से गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के तीनों मददगार भेजे गए जेल, असलहा व बारूद करते थे सप्लाई

एटीएस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने एक गोपनीय औऱ पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त आतंकवादी को गिरफ्तार किया। एटीएस द्वारा की गयी यह एक अहम गिरफ्तारी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: राजेश साहनी की आत्महत्या यूपी पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक- सुलखान सिंह

यह भी पढ़ें | High Alert in Varanasi: लखनऊ से अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद काशी में हाई अलर्ट, जानिये ये बड़ा कारण

एटीएस इस गिरफ्तारी की जल्द ही औपचारिक घोषणा कर सकती है और गिरफ्तारी से संबंधित अन्य तथ्यों का खुलासा भी एटीएस द्वारा किया जायेगा। फिलहाल कथित तौर पर गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है। 

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह पुलिस मुख्यालय में जल्द ही इस गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी देंगे।










संबंधित समाचार