Uttar Pradesh: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या-मथुरा में अब नहीं मिलेगी शराब
उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक जिले अयोध्या और मथुरा को लेकर योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब यहां लोगों को शराब नहीं मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के दो बड़े धार्मिक जिले अयोध्या और मथुरा को लेकर योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने राम नगरी अयोध्या और श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में शराब की ब्रिकी पर रोक लगा दी है।
योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में मंदिर के आसपास के एरिया में बुधवार से शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Diwali in UP: रामनगरी अयोध्या में दिवाली की धूम, सड़कों पर निकली भगवान राम की झांकियां
योगी सरकार का फैसला आने के बाद मथुरा में बुधवार को शराब, बीयर और भांग की 37 दुकानों पर ताला लगा दिया गया हैं। वहीं मंदिर के आसपास के क्षेत्र में दही और दूध वाली दुकानों बढ़ाने की बात की जा रही है।
मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करते हुए योगी सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास वाले सभी एरिया में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगा दिया।
यह भी पढ़ें |
National Highway 28: अब गोरखपुर से लखनऊ की राह होगी और आसान, इस खास प्रोजेक्ट पर लगी मुहर