Uttar Pradesh: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर बड़ा अपडेट
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 16 मार्च से यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पुरी हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: 16 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पुरी हो चुकी है। जिले के एमपीपी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए उपलब्ध कराए जाने का कार्य भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जाएंगी 11 लाख बोर्ड कॉपियां
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शासन स्तर से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हिफुजुर्र रहमान को जिम्मेदारी सौंप गई है। पर्यवेक्षक के तौर पर डायट प्राचार्य की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: नौ वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया, झाड़ियों में शव मिला
शिक्षा विभाग ने निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को दो टूक चेतावनी दी है। इसके मद्दनेजर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो स्टैटिसटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। जिनकी निगरानी में यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन का काम संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक पखवाड़े तक 258 केन्द्रों पर होगा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रचार्या आशीष मौर्य व सुधीर पांडे को स्टैटिसटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि 16 मार्च से 31 मार्च तक शुरू हो रही यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता, पशु चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
मूल्यांकन केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं के आने का सिलसिला जारी है। वही मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इस बार शासन के आदेशानुसार मोबाइल फोन अथवा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है।