Uttar Pradesh: भाजपा ने की MLC प्रत्याशी की घोषणा, सपा से आये इस नेता को बनाया उम्मीदवार
भाजपा नेता दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद सदस्य की सीट के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधान परिषद सदस्य की सीट के लिए पार्टी ने पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने दारा सिंह चौहान को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधान परिषद के चुनाव के लिये कल बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथी है। नामांकन से ठीक एक दिन पहले भाजपा ने दारा सिंह की उम्मीदवारी का ऐलान किया है।
लखनऊ: भाजपा ने दारा सिंह को बनाया एमएलसी प्रत्याशी, दिनेश शर्मा के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट, कल नामांकन की अंतिम तिथी, सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह को विधानसभा उपचुनाव में मिली थी हार#UttarPradesh #DaraSingh #BJP #MLC pic.twitter.com/finBws0Ux5
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 16, 2024
बता दें कि दारा सिंह कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। घोसी विधानसभा उपचुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव के लिये भाजपा के 5 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी घोषित