UP Board: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, पढिये पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये पूरा कार्यक्रम..
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राज्य भर में कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर से दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पूरे यूपी में हाई स्कूल के लिए कुल 15,839 और इंटरमीडिएट के लिए 17,505 छात्र-छात्राओं ने इंप्रूवमेंट परीक्षा के लियेअप्लाई किया है।
बहुप्रतीक्षित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की तैयारी पूरी होते ही मंगलवार को यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने तारीख की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने सभी जिलों से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे।
यह भी पढ़ें |
UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच बड़ा हादसा, एग्जाम देने जा रहे 4 छात्रों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल
बोर्ड ने पांच अगस्त से 20 अगस्त के बीच कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए थे। कुल 33,344 छात्र-छात्राओं ने इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इनमें हाई स्कूल के लिए 15,839 और इंटरमीडिएट के लिए 17,505 छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है।
यूपी बोर्ड ने 27 जून को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का घोषित किया था। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले कुल 33,344 परीक्षार्थियों ने इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। हाईस्कूल में दो और इंटर में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके पास हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से, छात्रों को इसके लिये भी मिलेंगे अंक
पहली बार इंटर के 35017 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया लेकिन, ऑनलाइन आवेदन करने वालों की तादाद आधी ही है, बाकी परीक्षार्थियों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई ।