उत्तर प्रदेश: मंत्रिमंडल ने राज्य के 57 जिलों में साइबर थाने खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थाने खोले जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थाने खोले जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें |
मंत्रिमंडल ने दी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मंजूरी, पढ़ें पूरी डिटेल
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर मंत्रिमंडल ने प्रदेश के गाजियाबाद, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, इटावा, बागपत, बाराबंकी, मैनपुरी और रामपुर समेत 57 जिलों में साइबर अपराध थाने खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’
उन्होंने बताया कि इन थानों की स्थापना पर लगभग एक अरब 27 करोड़ 24 लाख 51 हजार खर्च होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर जोड़-तोड़ शुरू
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि यह थाने बहुत जल्द खुलने जा रहे हैं और इनसे बढ़ते हुए साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अभी तक साइबर थाने पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में कार्य करते हैं लेकिन अब यह संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों के अधीन होंगे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रदेश के 18 जिलों में ही साइबर थाने संचालित किये जा रहे हैं।