Uttar Pradesh: पूर्व विधायक और उनके भाई के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला
बहराइच के पयागपुर से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई बालेन्द्र के खिलाफ एक मेडिकल कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बहराइच: बहराइच के पयागपुर से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई बालेन्द्र के खिलाफ एक मेडिकल कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पयागपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर के मजरा बहलीमपुर निवासी बृजेश कुमार कुमार सिंह ने दर्ज कराये मामले में आरोप लगाया है कि पूर्व सपा विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने उसे अपने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे थे। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उस वक्त श्रीवास्तव के भाई बालेन्द्र भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में महोबा के निलंबित SP के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा केस
आरोप के अनुसार, सिंह ने शुरुआत में 50 हजार रुपये दे भी दिये थे, मगर जब उसे पता चला कि अभी मेडिकल कॉलेज को सरकार से मान्यता नहीं मिली है तो उसने पूर्व विधायक से अपना धन वापस मांगा था।
सिंह का आरोप है कि जब वह पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव से अपना धन मांगने गया तो उन्होंने उसे धमकी देते हुए भगा दिया।
यह भी पढ़ें |
बस्ती: पूर्व विधायक के बेटे ने बसपा से किया नामांकन, बढ़ा सियासी पारा
पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई बालेंद्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई पर पिछले 10 दिनों के अंदर यह चौथा मामला दर्ज हुआ है। मुकेश के भाई बालेन्द्र की पत्नी पारूल नवसृजित पयागपुर नगर पंचायत से सपा के टिकट पर चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रही हैं।